Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare : अब घर बैठे करें 14 दिसम्बर 12 तक फ्री में आधार डॉक्युमेंट्स अपडेट, जानें क्या है प्रक्रिया

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :- जैसा की आप लोगों को पता ही है आज के समय में आधार कार्ड एक आम आदमी के लिए कितना जरूरी डॉकयुमेंट है। क्योंकि अब कही पर भी किसी काम के लिए जाएँ वहाँ पर आपसे आपका आधार कार्ड पहले मांगा जाएगा। क्योंकि अब बिना इसके कोई भी काम नहीं होता है। लेकिन अभी आधार कार्ड को संभालने वाले संस्था UIDAI ने कुछ दिन पहले सभी आधार कार्ड धारकों के लिए एक नोटिस जारी किया था जिसके अनुसार उन्हें अपने आधार कार्ड में Proof of Address और Proof of Identity को अपडेट करने को कहा था।

जिसके लिए बकायदा UIDAI ने My Aadhar Portal पर इसे अपडेट करने का भी ऑप्शन दिया है। लेकिन UIDAI जारी की गई पहले की नोटिस के अनुसार यह सर्विस 14 सितम्बर 2024 तक ही फ्री रहने वाली थी। लेकिन अभी UIDAI इसे एक्सटैंड करके 14 दिसम्बर 2024 तक इसे फ्री कर दिया है।

इसलिए अगर अभी आप 14 दिसम्बर 2024 तक फ्री में ही अपने आधार कार्ड में PoA/PoI Documents कर सकते हैं और अगर आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें क्योंकि हमने अपने इस लेख में आपको इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की है।

Aadhaar Card PoA/PoI Documents Update Highlights :-

आर्टिकल का नामAadhaar Card Documents Update Kaise Kare
कार्ड का नामAadhar Card
पोर्टल का नामMy Aadhaar Portal
अथॉरिटी का नामUnique Identification Authority of India
कौन अपडेट कर सकता हैसभी आधार कार्ड धारक
डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://myaadhaar.uidai.gov.in/

Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

यदि आप भी घर बैठे अपने आधार कार्ड में PoA/PoI Documents को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें –

  • आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले My Aadhaar Portal पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

  • इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ पर आपको अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड को एंटर करने के बाद Login With OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे आपको एंटर करके वेरिफ़ाई करना होगा।
  • OTP वेरिफ़ाई करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ पर आपको डैशबोर्ड के पहले ही ऑप्शन Document Update पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

  • इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित कुछ आवश्यक पेज खुलकर आएंगे।
  • यहाँ पर आपको एक-एक करके Next करते जाना है।
  • इसके बाद आप कुछ इस तरह के पेज पर आ जाएंगे।
Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

  • यहाँ पर आपको अपने दोनों ही PoA/PoI Documents को ड्रॉपडाउन मेनू से सिलैक्ट करके अपलोड करना है।
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको नीचे दिये गए Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Aadhaar Card Documents Update Kaise Kare :-

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको अपनी Final Request Submit करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • जहां से आपको अपनी request submit कर देनी है।
  • इसके बाद आपको request submit हो जाएगी और कुछ दिन बाद आपके आधार कार्ड में PoA/PoI Documents update हो जाएंगे।
WhatsApp Icon