Aadhar Card Biometric Lock and Unlock Kaise karen :- दोस्तों हाल ही में जब UIDAI के सामने कई सारे केस ऐसे आए जिसमें फ़्रौड करने वाले लोगों की ड्यूप्लिकेट फिंगर प्रिंट बनाकर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्कैम करने लगे। ड्यूप्लिकेट फिंगर प्रिंट के माध्यम से Aadhar Authentication करके AePS (Aadhar Enabled Payment System) सर्विस से लोगों के बैंक खाते से पैसे निकालने के साथ साथ और कई तरीके से आधार कार्ड से जुड़े स्कैम लोगों के साथ में होने लगे।
ऐसे में आधार कार्ड ई सुविधा का संचालन करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड धारकों को इन चल रहे स्कैम से बचाने के लिए Aadhar Card Biometric Lock and Unlock के Feature को Introduce किया। जिससे की लोगों के आधार कार्ड को एक एक्सट्रा सेक्युर्टी लेयर प्रोवाइड की जा सके। अगर आप एक्सट्रा सेक्युर्टी लेयर को अपने आधार कार्ड पर enable करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।
इस प्रक्रिया से करें घर बैठे खुद के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, जानें क्या है प्रोसैस
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
Aadhar Card Biometric Lock and Unlock क्या है ? :-
आज कल बहुत से स्कैम चल रहे हैं लोगों के आधार कार्ड के डाटा लीक हो रहे हैं, लोगों की फ़ेक आधार ऑथेंटिकेशन हो रहे हैं। ऐसे में आधार कार्ड को मैनेज करने वाली संस्था ने हाल ही में बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक की फीचर को शुरू किया है। आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक एक तरह का सेक्युर्टी फीचर है जो हमारे आधार कार्ड के फ़ेक ऑथेंटिकेशन को रोकने में मदद करता है।
इसमें होता क्या है जब आप अपने आधार कार्ड पे Biometric Lock के फीचर को चालू कर देते हैं तो यहाँ पर आपका फिंगर प्रिंट, फ़ेस और आइरिस ऑथेंटिकेशन इन सभी को disable कर दिया जाता है जिससे even though आप भी जब तक Biometric Unlock नहीं करते हैं तब तक आप भी अपना फिंगर प्रिंट, फ़ेस या आइरिस इन तीनों में से किसी भी प्रकार का आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाओगे।
Aadhar Card Biometric Lock and Unlock Feature -Overview :-
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Biometric Lock and Unlock Kaise karen |
पोर्टल का नाम | UIDAI (Unique Identification Authority of India) |
आवश्यक चीजें | आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर |
लॉक और अनलॉक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Home – Unique Identification Authority of India | Government of India (uidai.gov.in) |
आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक कैसे करें :-
यदि आप भी अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड के आधिकारिक पोर्टल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर Aadhar services के सेक्शन में Lock/Unlock Biometric के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने यहाँ पर लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा यहाँ पर आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने UIDAI के पोर्टल पर लॉगिन करने का पेज खुलकर आ जाएगा यहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड और कैप्चा कोड को एंटर करने OTP के माध्यम से UIDAI के पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा यहाँ पर आपको Lock/Unlock Biometric के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Lock Biometrics के चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप यहाँ पर Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं न्वाइसे ही यहाँ पर आपके आधार कार्ड की Biometrics को लॉक कर दिया जाता है और अब इससे किसी भी प्रकार का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन नहीं होगा।
बिना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें
आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक को टेंपरेरी या परमानेंट अनलॉक कैसे करें :-
आपने यदि अपने कभी आधार कार्ड की Biometrics को लॉक कर दिया था या फिर किसी किसी कारण काश लॉक हो गई थी और अब आप उन्हें टेंपरेरी या परमानेंट अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- अपने आधार कार्ड की Biometrics को टेंपरेरी या परमानेंट अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन करके UIDAI के डैशबोर्ड पर आ जाना है।
- यहाँ पर आपको Lock/Unlock Biometric के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके I Understand के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने Biometrics को टेंपरेरी या परमानेंट अनलॉक करना है उसके ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप जैसे ही Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपने जिस भी ऑप्शन को सिलैक्ट किया होगा उसी के आधार पर आपकी बायोमेट्रिक टेंपरेरी या परमानेंट अनलॉक हो जाएगी।