Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment :- जैसा की आप लोगों को पता ही है की तेलंगाना सरकार की नवनिर्वाचित काँग्रेस सरकार ने चुनाव के पहले किसानों से कुछ वादे किए थे। जिसमें से एक राज्य के किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करने का वादा था। जिसे पूरा करने के लिए तेलंगाना सरकार ने 1 जुलाई 2024 से योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया को जारी कर दिया था। जिसमें राज्य के लाखों किसानों ने अपना आवेदन किया हुआ। जिनकी लाभार्थी सूची बनकर तैयार हो गई है और उनकी पहली किस्त भी आने वाली है।
इसलिए अगर आप भी तेलंगाना फसल रिन माफी योजना की पहली किस्त कब आएगी इसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि अपने इस लेख में आपको तेलंगाना फसल ऋण माफी की पहली किस्त संबंधी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की हुई हैं।
Telangana Crop Loan Waiver Scheme 2024
Crop Loan Waiver Scheme Telangana 1st Installment Overview :-
आर्टिकल का नाम | Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment |
योजना का नाम | Rythu Runa Mafi Yojana |
शुरू की गई | तेलंगाना सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
योजना का उद्देश्य | किसानों को ऋण मुफ्त करना |
योजना के फायदे | 2 लाख रुपए तक के फसल कर्जे की माफी |
पहली किस्त स्टेटस चे करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://clw.telangana.gov.in/ |
Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment :-
आज के हमारे इस लेख में तेलंगाना राज्य के उन सभी किसान भाइयों के लिए एक खुशखबरी जो Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment के इंतजार में है। हाल ही में बीते बृहस्पतिवार, 18 जुलाई को तेलंगाना की राज्य सरकार ने किसानों को फसल ऋण माफी की पहली किस्त जल्द ही देने की घोषणा कर दी है। जिसमें राज्य के लगभग 10 लाख से अधिक किसानों को 1 रुपए प्रदान किए जाएंगे। जिसका मतलब सरकार द्वारा उनके 1 लाख रुपए तक का ऋण माफ कर दिया जाएगा बाकी का 1 लाख योजना की 2 किस्त के अंदर जल्दी ही माफ किया जाएगा।
Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment Payment Status Check Via PFMS Portal :-
- PFMS portal के माध्यम से Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment Payment Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा।
- वहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर Know Your Payment का ऑप्शन मिलेगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको अपनी बैंक का नाम, खाता नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके Send OTP on Registered Mobile No. के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके बैंक से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे आपको वेरिफ़ाई करना होगा।
- और जैसे ही आप OTP को वेरिफ़ाई कर लेते हैं वैसे ही आपके सामने आपके सामने Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment Payment Status आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
Telangana Crop Loan Waiver Scheme 1st Installment Payment Status Check Via Offline Bank Visit :-
- दोस्तों आप ऑफलाइन बैंक के जरिये अपनी फसल ऋण माफी की पहली किस्त के स्टेटस को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक जाना होगा जहां से आपने कर्जा लिया है।
- बैंक जाने के बाद आपको कृषि लोन डिपार्टमेंट के संबंधित अधिकारी से आपको मिलना होगा।
- अधिकारी से मिलने के बाद आप उनसे अपने ऋण माफी की किस्त के स्टेटस के बारे में जान सकते हैं।