Pradhan Mnatri Surya Ghar Muft Bijli Yojna 2024 :- देश में आज भी बहुत सारे ऐसे घर हैं जहाँ पर अभी तक भी बिजली की सुविधा नहीं उपलब्ध हो पाई है और जहाँ पर उपलब्ध हो गई है वहाँ पर लोग अपने बिजली के बिल को लेकर परेशान हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिसने घर पर बिजली की सुविधा नहीं है उनको बिजली की दिलाने और लोगों के आने वाले बिजली के बिल को कम करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र सभी लाभार्थियों के घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाय जाएगा। जिससे सौर ऊर्जा की सहायता से बिजली का उत्पादन किया जाएगा। जिससे ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ लोगों को कम दाम पर सस्ते या मुफ्त में ही बिजली प्रदान की जा सकेगी। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके अपने घर पर सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
मुख्यमंत्री महिला किसान सशक्तिकरण योजना
Pradhan Mnatri Surya Ghar Muft Bijli Yojna 2024 :-
हाल ही में देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी आम नागरिकों को मुफ्त में बिजली की सुविधा दिलाने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र सभी लाभार्थियों के घर पर 1-3 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगाया जाएगा जिस पर उन्हें ₹ 30,000 रुपए से अधिकतम 78,000 तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ की योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली भी प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत लोगों की छतों पर उनके घर की बिजली खपत की क्षमता अनुसार सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के के तहत देश के सभी आवासीय नागरिक अपना ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से न केवल सौर ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि होगी बल्कि देश के प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Pradhan Mnatri Surya Ghar Muft Bijli Yojna (प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) |
संबन्धित विभाग | नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |
शुरू की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
योजना का उद्देश्य | राज्य के नागरिकों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना और उन्हें मुफ्त में बिजली की सुविधा प्रदान करना |
योजना का लाभ | 300 यूनिट की मुफ्त बिजली |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmsuryaghar.gov.in |
छत्तीसगढ़ महिला फ्री सिलाई मशीन योजना
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य :-
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा देना है। साथ ही राज्य के करोड़ो घरों को मुफ्त में बिजली की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों के बिजली बिल में काफी कमी आएगी जिससे लोगों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त इस योजना के माध्यम से पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में काफी मदद मिलेगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट और उस पर दी जाने वाली सब्सिडी :-
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य के पात्र सभी लाभार्थियों के छतों पर उनकी बिजली खपत के अनुसार सोलर प्लांट लगाए जाएंगे और लगाए गए सोलर प्लांट की क्षमता के आधार पर ही उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी।
बिजली खपत (यूनिट) | सोलर प्लांट की क्षमता | सब्सिडी |
---|---|---|
0-150 यूनिट | 1-2 किलोवाट | ₹ 30,000 से ₹ 60,000 |
150 -300 यूनिट | 2-3 किलोवाट | ₹ 60,000 से ₹ 78,000 |
300 यूनिट से ऊपर | 3 किलोवाट से ऊपर | ₹ 78,000 |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए पात्रता :-
राज्य के इच्छुक नागरिकों को सूर्य घर बिजली योजना के तहत अपने घर पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए भारत के ही मूल निवासी पात्र हैं।
- योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास में छत वाला घर और उसके स्वामित्व का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास में एक बिजली कनेक्शन भी होना चाहिए।
- यदि आवेदनकर्ता ने पहले कभी भी सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ उठाया है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है।
पीएम सूर्य घर बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
उत्तर प्रदेश कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna में आवेदन कैसे करें :-
- पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Registration करने का फॉर्म खुलकर आएगा।
- यहाँ पर आपको इस आवेदन फॉर्म में अपने राज्य, जिला, Electricity Distribution Company (विद्युत वितरण कंपनी), और अपने Consumer Account Number (उपभोक्ता नंबर) को दर्ज करने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Registration फॉर्म का दूसरा स्टेप खुलकर आएगा जहां पर आपको अपने बिजली कनेक्शन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके Click to send Mobile OTP in SMS के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक की OTP आएगी जिसे आपको OTP बॉक्स में दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके Registration करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- यहाँ पर आपको इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा।
- आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सभी से दर्ज करना और इसके साथ ही अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट करें के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna में Login कैसे करें :-
- पीएम सूर्य घर बिजली योजना पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर दिये गए Login के ऑप्शन पर क्लिक करके Consumer Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपेन होकर आएगा जहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे आपको दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपके पीएम सूर्य घर बिजली योजना पोर्टल पर आपके लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।