Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana (PMKSY) 2024 : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana 2024 :- भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की ज़्यादातर आबादी कृषि व्यवसाय पर ही निर्भर है। परन्तु भारत एक कृषि प्रधान होने के बाद भी देश में आज बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर किसानों की फसलों की सिंचाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके चलते उन्हें अपने कृषि व्यवसाय के लिए पूर्ण रूप से मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है और कभी-कभी समय पर बारिश न होने के कारण अपनी फसलों में नुकसान उठाना पड़ता है।

ऐसे में देश की केन्द्र सरकार ने किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के साथ-साथ सिंचाई की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को अपने खेती के लिए सिंचाई के उपकरणों को खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अगर आप इस योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य की पढ़ें।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana (PMKSY) :-

देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को सिंचाई की उत्तम व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की थी जिसका संचालन केन्द्र सरकार के कृषि एवं कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को फसलों की आधुनिक सिंचाई तकनीकों (ड्रिप और स्प्रिंकलर इत्यादि जैसे सिंचाई तकनीकों) के लिए आवश्यक उपकरणों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

इस योजना छोटे एवं सीमांत किसानों को उपकरणों की खरीद पर 55% और अन्य किसानों को उपकरणों की खरीद पर 45% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसमें कुल देय सब्सिडी में 60% केन्द्र सरकार और 40% राज्य सरकारों का अंशदान होगा।

PMKSY योजना की जानकारी :-

योजना का नामPradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana ( प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना )
शुरू की गईकेन्द्र सरकार द्वारा
संबन्धित विभागकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
लाभार्थीभारतीय किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों को सिंचाई की उत्तम व्यवस्था प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmksy.gov.in

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

PMKSY का मुख्य उद्देश्य :-

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए उत्तम व्यवस्था प्रदान करना है ताकि वे खेती में आधुनिक सिंचाई तकनीकों जैसे ड्रिप और स्प्रिंकलर इत्यादि को अपनाकर पानी का सही तरीके से उपयोग कर सकें जिससे कम पानी में अधिक से अधिक खेतों की सिंचाई की जा सके और फसलों उत्पादन में वृद्धि की जा सके। इस योजना के माध्यम से किसानों को सिंचाई उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी, जिससे जल संरक्षण, सिंचाई सुविधाओं के विकास, और कृषि उत्पादकता बढ़ावा दिया जा सके।

Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana के लिए पात्रता :-

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय मूल का किसान होना चाहिए।
  • आवेदक का किसान होने के साथ-साथ किसान के पास कृषि योग्य भूमि भी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत 5 हेक्टेयर तक की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान की गई।
  • इसके साथ ही किसानों को यह भी सुनिश्चित करना होगा की उन्होने कभी अन्य सिंचाई योजना के तहत सब्सिडी का लाभ न लिया हो।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज़
  • बैंक खाते का प्रमाण पत्र

PMKSY योजना में आवेदन कैसे करें :-

राज्य के सभी इच्छुक किसान नागरिक इस योजना के तहत ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • इस योजना के तहत लाभार्थी को अपना आवेदन करने के लिए अपने ब्लॉक या जिला कृषि कार्यालय में जाना होगा।
  • इसके बाद उनको वहाँ से इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद उनको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा और इसी के साथ में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न कर लेना है।
  • अंत में आपको अपना आवेदन फॉर्म ब्लॉक या जिला कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
WhatsApp Icon