PM internship scheme : पीएम इंटर्नशिप योजना, 1 करोड़ से भी अधिक युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद, जानें कैसे करें आवेदन

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

PM internship scheme :- वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वित्तीय बजट पेश करते हुए हमारे देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश में बहुत सारी नई योजनाओं को शुरू करने की घोषणा की थी। जिसमें से देश के बेरोजगार युवाओं के लिए भी एक कल्याणकारी योजना के शुरू किए जाने की बात की थी जिसका नाम PM Internship Scheme है। अभी वर्तमान में इस योजना को देश भर में शुरू कर दिया गया है। जिसमें केंद्र सरकार ने देश के 1 करोड़ से भी अधिक बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देने की बात ही साथ ही उन्हें एक मुश्त 6000 रुपए और इंटर्नशिप के दौरान 5000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता भी प्रदान करने की बात की है।

इसके साथ ही योजना के तहत युवाओं को उनकी रुचि के आधार पर तकनीकी एवं गैर तकनीकी के क्षेत्र में देश की बड़ी से बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी और साथ ही में उन्हें इस इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। जिसकी मदद से वह इंटर्नशिप के बाद अपने लिए एक अच्छी नौकरी प्राप्त सके।

अगर आप भी एक बेरोजगार युवा नागरिक हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते क्योंकि जब कहीं पर भी नौकरी के लिए जाते हैं तो वहाँ पर इंटर्नशिप और वर्क एक्सपीरियंस बहुत ही मददगार साबित होता है। इसलिए अगर आप मेरी मानें तो आपको आज इस PM Internship Program में Online Registration कर लेना चाहिए। लेकिन अगर आपको PM internship scheme Online Registration कैसे करना है इसकी जानकारी नहीं है तो आप आज के हमारे इस लेख में अंत तक अवश्य ही बनें रहें।

PM internship scheme :-

पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। इस योजना का उद्देश्य देश में युवाओं को इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से वर्क एक्सपीरियंस प्रदान करना है जिसकी मदद से उनको नौकरी आसानी से मिल सके। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी युवाओं को 12 महीने की देश के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। जिसमें लाभार्थी को 6000 रुपए की एकमुश्त आर्थिक सहायता एवं 5000 रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें 4500 रुपए केन्द्र सरकार द्वारा एवं 500 रुपए इंटर्नशिप कंपनी के द्वारा CSR फ़ंड से दिया जाएगा।

PM internship scheme Overview :-

योजना का नामPM Internship Scheme
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के युवा नागरिक
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप के माध्यम से कार्य-कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
योजना के फायदे12 महीने का प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट, 6000 रुपए की एक मुश्त राशि एवं 5000 रुपए प्रतिमाह इंटर्नशिप के दौरान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pminternship.mca.gov.in/

PM Internship Scheme Benefits :-

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के माध्यम से देश के करीब 1 करोड़ युवाओं को मुफ्त में देश की 500 से भी अधिक बड़ी कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी युवा को 6000 रुपए की एक मुश्त सहायता राशि एवं 5000 रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि इंटर्नशिप प्रोग्राम के दौरान प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान लाभार्थी युवा को मुफ्त में ही Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana और Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana आ लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत लाभार्थी को Agriculture, Automotive, Aviation & Defence, Banking and financial Services इत्यादि जैस 25 से भी अधिक सेक्टरों में इंटर्नशिप का मौका प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से युवाओं का वर्क एक्सपीरियंस बढ़ेगा जो आगे उन्हें नौकरी प्राप्त करने में मदद करेगा।

PM Internship Scheme के तहत आने वाले सेक्टर :-

Sr. no.SectorSr. no.Sector
1Agriculture and allied14IT and Software Development
2Automotive15Leather and products
3Aviation & Defence16Manufacturing & Industrial
4Banking and Financial Services17Media, Entertainment & Education
5Cement & Building Materials18Metals & Mining
6Chemical Industry19Oil, Gas & Energy
7Consulting Services20Pharmaceutical
8Diversified Conglomerates21Retail & Consumer Durables
9FMCG (Fast-Moving Consumer Goods)22Sports
10Gems & Jewellery23Telecom
11Healthcare24Textile Manufacturing
12Housing25Travel & Hospitality
13Infrastructure & Construction

Eligibility for PM internship scheme :-

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन करने के लिए लाभार्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक ने इंटर्नशिप जॉइन करने के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • लाभार्थी या लाभार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
  • इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ केवल भारत के ही स्थायी निवासी युवा उठा सकते हैं।

PM internship scheme Documents Required :-

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज़
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

PM internship scheme Online Registration कैसे करें ? :-

यदि आप भी PM Internship Program में Enroll करने के लिए PM Internship Program Online Apply करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • PM internship scheme Online Apply करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Youth Registration या Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PM internship scheme Online Registration कैसे करें ?

  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन खुलकर आएगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PM internship scheme Online Registration कैसे करें ?

  • इसके बाद आपके द्वारा एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक की OTP आएगी जिसे आपको एंटर करके वेरिफ़ाई करना होगा।
  • OTP वेरिफ़ाई करने के बाद आपके सामने New Password Set करने का ऑप्शन आएगा।
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अभी OTP के साथ में एक Password भी भेजा गया होगा उसे एंटर करना है और फिर आपण New Password एंटर करना है।
  • इसके बाद आपको Password को confirm करके Submit कर देना है।
PM internship scheme Online Registration कैसे करें ?

  • अब आपका यहाँ पर Password Set हो जाएगा और आप कुछ इस तरह के Dashboard पर आ जाएंगे।
  • यहाँ पर आपको अभी आपको किसी भी Internship Program में Apply करने से पहले अपनी Profile को कंप्लीट करना होगा जो की 7 चरणों में पूरी होगी।
PM internship scheme Online Registration कैसे करें ?
  • पहले चरण में आपको सबसे पहले आधार कार्ड के माध्यम से अपनी eKYC करनी होगी।
  • eKYC करने के बाद आप दूसरे चरण में आ जाएंगे यहाँ पर आपको अपनी Personal Details को एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आप तीसरे चरण में आ जाएंगे यहाँ पर आपको अपनी Contact Details को एंटर करना है।
  • इसके बाद आप तीसरे चरण में आ जाएंगे यहाँ पर आपको Education Details और क्रमशः चौथे चरण में Education Details, पांचवे में Bank Details, छठे में Skills & Languages और सातवें चरण में आपकी Profile Complete हो जाएगी।
  • इसके बाद आप किसी भी PM Internship Program के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको डैशबोर्ड में दिये गए View & Apply Internship के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारे internship program देखने को मिल जाएंगे इसमें से आपको कोई प्रोग्राम को सिलैक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपसे कुछ आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी इसे आपको एंटर करके submit कर देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया से PM internship Portal के माध्यम से किसी भी Internship Program के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

PM internship scheme Portal Online Login कैसे करें ? :-

  • PM internship scheme Portal पर लॉगिन करने के लिए आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आएगा यहाँ पर आपको मेन मेनू में दिये गए Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
PM internship scheme Portal Online Login कैसे करें ?

  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करना है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

इस प्रकार आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके बड़े ही आसानी से पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

WhatsApp Icon