Mukhyamantri Swadhar Yojana :- अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के गरीब परिवार के बच्चों के लिए एक नई कल्याणकारी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। जिससे की राज्य के गरीब से गरीब परिवार के ब्च्चे को बिना किसी आर्थिक चिंता के बेहतर शिक्षा दिलाई जा सके। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्त्वपूर्ण योजना का नाम बाबा साहेब आंबेडकर स्वाधार योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवार के बच्चों को उच्च बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मेधावी लाभार्थी छात्र को उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें 51,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जिससे के अब से गरीब परिवार वर्ग के बच्चे भी बिना किसी चिंता के अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
अगर आप भी एक गरीब परिवार वर्ग से आने वाले मेधावी छात्र हैं और आप भी इसी तरह की किसी छात्रवृत्ति योजना की तलाश में हैं तो आपके लिए यह योजना एक बेहतर विकल्प हो सकती है। जिसकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
इसलिए अगर आप भी इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हमने इस योजना से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी को विस्तारपूर्वक कवर किया है।
Baba Ambedkar Swadhar Scholarship Yojana Yojana :-
बाबा अंबेडकर स्वाधार योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं पिछड़ी जाति वर्ग के बच्चों के लिए शुरू की गई एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना है। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 11 वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्रों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए 51,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इससे छात्रों को न केवल पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलता है बल्कि उन्हें अपनी पढ़ाई के खर्चे के लिए अपने माता-पिता पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ता है।
इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए पूरा-पूरा सहयोग प्रदान करती है जिनमें उन्हें उनके कमरे के किराये से लेकर अन्य सभी खर्चों जैसे स्कूल फीस, कापी-किताब इत्यादि के खर्चे के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
Mukhyamantri Swadhar Yojana :-
आर्टिकल का नाम | Mukhyamantri Swadhar Yojana 2024-25 |
योजना का नाम | Baba Ambedkar Swadhar Scholarship Yojana Yojana (बाबा अंबेडकर स्वाधार छात्रवृत्ति योजना) |
शुरू की गई | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार वर्ग के मेधावी छात्र |
योजना का उद्देश्य | छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना |
छात्रवृत्ति राशि | 51,000 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://syn.mahasamajkalyan.in/ |
Mukhyamantri Swadhar Scholarship Yojana Eligibility :-
हमारे महाराष्ट्र राज्य के जो भी मेधावी छात्र बाबा अंबेडकर मुख्यमंत्री स्वाधार छात्रवृत्ति के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे बताई गई कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है –
- योजना का लाभ राज्य के स्थायी निवासी छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र का आर्थिक रूप से गरीब एवं पिछड़े परिवार वर्ग से होना चाहिए।
- लाभार्थी छात्र का राज्य के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
- योजना के तहत केवल 11 एवं 12वीं में पढ़ाई करने वाले ही छात्र अपना आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
- लाभार्थी छात्र ने अपनी 11वीं कक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ में उत्तीर्ण की हो।
- आवेदक छात्र केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ न ले रहा हो।
Maharashtra Swadhar Scholarship Scheme Required Documents :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पिछली कक्षा के अंक प्रमाण पत्र
- फीस रसीद
- आवेदक के हस्ताक्षर
- आवेदक जिस कमरे में रह रहा है उसकी तस्वीर
- पिछली कक्षा की T.C.
- मेस/कैंटीन/कैंटीन का बिल रसीद
- शपथ पत्र
- इत्यादि।
Maharashtra Mukhyamantri Swadhar Yojana Online Apply कैसे करें :-
योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहां पर आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको For Registration Click Here का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको योजना के तहत Registration करने का फॉर्म मिल जाएगा।
- आपको यहाँ पर अपनी मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर से आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आज जाना और अबकी बाद अपनी Registered Email ID और Password मदद से पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक सही से भरना होगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको उसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है और अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार आप ऊपर बताई है प्रक्रिया को फॉलो करके योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री स्वाधार योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ? :-
यदि आप भी बाबा अंबेडकर स्वधर योजना के तहत अपना ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :-
- योजना के तहत छात्रों को अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको योजना के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको यहाँ से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद में आपको उसकी एक प्रिंटआउट निकाल लेनी है।
- प्रिंटआउट निकालने के बाद में आपको एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही से भर लेना है।
- एप्लिकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको इसके साथ में आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच कर लेना है।
- फोटो कॉपी अटैच करने के बाद में आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को महाराष्ट्र राज्य सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के आधिकारिक कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके स्वाधार छात्रवृत्ति योजना के तहत अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।