Maharashtra Rooftop Solar Panel Yojana :- अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य ने भी राज्य नागरिकों को अधिक बिजली के बिल से राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत Maharashtra Mukhyamantri Free Rooftop Solar Panel Yojana 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा पात्र सभी लाभार्थियों के घर की छतों पर उनकी आवश्यकता के अनुसार सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
योजना के तहत नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट या इससे अधिक क्षमता वाले भी सोलर प्रदान किए जाएंगे। जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्लांट की क्षमता के आधार पर 45,000 रुपए से लेकर अधिकतम 1,08,000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसमें लाभार्थी की सोलर प्लांट लगवाने में लगभग 60,000 रुपए प्रति किलोवाट की लागत आएगी।
इसलिए अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य ए स्थायी निवासी हैं और आप भी अगर अपने ज्यादा बिजली के बिल से परेशान हैं तो आप अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आपको नीचे देखने को मिल जाएगी।
Maharashtra Rooftop Solar Panel Yojana :-
जैसा की आप लोगों को पता ही है की समय के साथ-साथ हमारी बिजली मांग बढ़ती ही जा रही है और हमारे देश की अधिकांश बिजली कोयले को जला कर बनाई जाती है। जिससे बहुत ही अधिक मात्र में प्रदूषण उत्पन्न होता है। ऐसे में देश की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों ने उचित फैसला लेते हुए गैर प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता को कम करने के लिए Rooftop Solar Panel Yojana की है जो वर्तमान में देश के सभी राज्यों में भिन्न-भिन्न नामों से चलाई जा रही हैं। इससे न केवल सौर ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा मिल रहा है वरन पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में और लोगों के बिजली के बिल को भी कम करने में काफी मदद मिल रही है।
इसी प्रकार की मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे जी के द्वारा भी की गई है। जिसमें लाभार्थियों के घर की छतों पर सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे और उन्हें सोलर प्लांट पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी और यदि लाभार्थी के पास में सोलर प्लांट लगवाने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है उसे आसान EMI पर भी सोलर प्लांट लगवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना 2024 की जानकारी :-
योजना का नाम | Maharashtra Rooftop Solar Panel Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे द्वारा |
राज्य | महाराष्ट्र |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | राज्य में सौर ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा देना |
योजना के लाभ | सोलर प्लांट लगवाने पर 1,08,000 तक की सब्सिडी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mahadiscom.in/ |
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना के लाभ एवं विशेषताएँ :-
- मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत की गई है।
- इस योजना के तहत राज्य सभी इच्छुक लाभार्थियों की घर की छतों पर उनकी आवश्यक के अनुसार सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
- योजना के तहत लाभार्थी को लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी जिससे लाभार्थी आसान किस्तों में सोलर प्लांट लगवा सकता है।
- योजना के तहत लाभार्थी को 1 किलोवाट की क्षमता वाले प्लांट के लिए 45,000 रुपए, 2 किलोवाट के लिए 78,000 रुपए, और 3 किलोवाट या इससे अधिक क्षमता वाले सोलर प्लांट पर 1,08,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- योजना के माध्यम से बिजली की बढ़ती मांग को नियंत्रित किया जा सकेगा इसके साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण रहित एवं स्वच्छ बनाने में भी मदद मिलेगी।
Maharashtra Rooftop Solar Panel Yojana Online Registration Eligibility Criteria :-
- योजना के तहत आवेदन केवल महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी ही कर सकते हैं।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में पहले से बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
- आवेदक का पिछला कोई बिजली का बिल बकाया नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ने इससे पहले केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य Rooftop Solar Panel Scheme का लाभ न लिया हो।
- आवेदक के पास में सोलर प्लांट लगवाने के लिए पर्याप्त जगह एवं उससे संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए।
Documents Required for Maharashtra Rooftop Solar Panel Scheme :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड (यदि आवश्यक हो)
- बैंक खाते का विवरण (सब्सिडी प्राप्त करने के लिए)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली कनेक्शन संख्या (Consumer Number)
- पिछला बिल इत्यादि
Maharashtra Rooftop Solar Panel Yojana Online Apply कैसे करें ? :-
हमारे महाराष्ट्र राज्य के जो भी इच्छुक बिजली उपभोक्ता सोलर प्लांट लगवाने के लिए मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे बताई गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mahadiscom.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है और नीचे दिये गए सौर रूपटॉप कनेक्शनसाठी अर्ज करा के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
- इसके बाद आपको नीचे दिये गए Want to install Rooftop solar? Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म देखने को मिल जाएगा।
- अब आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही से भरना है।
- इसके बाद आपको सोलर प्लांट लगवाने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करना है।
- इसके बाद आपको जिस भी एजेंसी से सोलर प्लांट लगवाना है उसे सेलेक्ट करना है।
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है और अंत में अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- जिसके बाद आपके मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार आप उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके मुख्यमंत्री रूफटॉप सोलर पैनल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसको अपने नजदीकी पावर हाउस या या संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर भी कर सकते हैं।
Disclaimer :- आज के हमारे इस लेख में प्रदान की योजना एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mahadiscom.in के माध्यम से प्राप्त की गई है। फिर भी हमारा पाठकगणों से यही अनुरोध है वह योजना के तहत आवेदन करने से पूर्व इसकी सत्यता की जांच एक बार योजना की आधिकारिक वेबसाइट एवं योजना से संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर अवश्य ही कर लें और उसके बाद ही वह योजना के तहत अपना आवेदन करें।