Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 : बेटी है अनमोल योजना – बेटी का जन्म होने पर मिलेंगे 21000 रुपए

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2024 :- देश की सभी सरकारें बेटियों के हित में बहुत सी योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को कम करके बेटियों के जन्म दर को को बढ़ाया जा सके। हिमांचल प्रदेश सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2010 में बेटी है अनमोल के नाम के एक योजना को शुरू किया था और वर्तमान में अभी भी हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ राज्य का कोई गरीब परिवार वर्ग का नागरिक के सकता है।

तो अगर आप भी इस योजना से जुड़ी हुई और भी अधिक जानकारी जैसे – इस योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानना चाहते हहइन तो मेरा आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

सरकार देगी बेटियों को 2 लाख रुपए यहाँ से करें अपना ऑनलाइन आवेदन : भाग्यलक्ष्मी योजना

Beti Hai Anmol Yojana 2024 :-

बेटी है अनमोल योजना हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए चलाई जाने वाली महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसकी शुरुआत हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा जुलाई 2021 में किया गया था और तभी से इस योजना का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी जिससे उनका अच्छे से पालन पोषण और उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक पात्र परिवार की दो बेटियों को उनके जन्म होने पर लड़की के बैंक खाते में 21000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके बाद बेटी जब पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाने लगेगी तो उसे विभिन्न पढ़ाई के स्तरों के आधार पर विभिन्न चरणों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

बेटी है अनमोल योजना की जानकारी :-

योजना का नामBeti Hai Anmol Yojana (बेटी है अनमोल योजना)
शुरू की गईहिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीहिमांचल प्रदेश की बेटियाँ
योजना का उद्देश्यबेटियों को शिक्षित बनाना और बेटियों के जन्म को बढ़ावा देना
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटHimachal E-District (hp.gov.in)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana Eligibility :-

  • आवेदनकर्ता का हिमांचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल बेटियाँ ही अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार के बेटियाँ ही पात्र हैं।
  • इस योजना के तहत 5 जुलाई 2010 के बाद जन्म लेने वाली सभी बीपीएल बालिकाओं को 12वीं कक्षा तक पढ़ाई का लाभ मिल सकेगा।
  • लाभार्थी लड़की की शादी 18 वर्ष की आयु से पूर्व नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही प्रदान किया जाएगा।

बेटी है अनमोल योजना के तहत जी जाने वाली आर्थिक सहायता :-

बेटी है अनमोल योजना हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटी को विभिन्न चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो इस प्रकार है –

विभिन्न चरणआर्थिक सहायता
जन्म होने पर21,000 रुपए
कक्षा 1 से 3 तक450 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 4 में750 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 5 में900 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 6वीं से 7वीं तक1050 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 8 में1200 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 9वीं से 10वीं तक1500 रुपए प्रतिवर्ष
कक्षा 11वीं से 12वीं तक2250 रुपए प्रतिवर्ष
बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी., आदि5000 रुपए प्रतिवर्ष
बीई, बी.टेक, एमबीबीएस, एलएलबी, बी.एड, आदि5000 रुपए प्रतिवर्ष

बेटी है अनमोल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बेटी का आधार कार्ड (यदि बेटी का आधार कार्ड बना हुआ है)
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बच्ची के स्कूल के प्रधानाध्यापक का पत्र (यदि बच्ची पढ़ रही हो)
  • बैंक खाते का विवरण
  • बेटी की माता पिता के साथ में फोटो
  • मोबाइल नंबर

Beti Hai Anmol Yojana Online Apply कैसे करें :-

हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा –

  • इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करना है जिसके बाद आपको बेटी है अनमोल योजना का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपके सामने Sign up करने का पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर एंटर करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी जिसे आपको एंटर करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • OTP वेरिफ़ाई होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पर्सनल डिटेल्स एंटर करने का पेज आएगा यहाँ पर आपको अपनी सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद आपका पोर्टल पर Sign up हो जाएगा और आप लोग पोर्टल के होम पेज पर आ जाएंगे।
  • यहाँ पर आपको Apply for New Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • जिसके बाद आपको Women and Child Welfare Department के सेक्शन में दिये गए Beti Hai Anmol Yojna के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा जो 7 चरणों में पूरा होगा।
  • आपको प्रत्येक चरण में अपनी सभी जानकारी को सही से भरना है और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करते जाना है।

  • आवेदन फॉर्म के सभी चरणों को पूरा करने के बाद अंत में आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को submit बटन पर क्लिक करके जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपके बेटी है अनमोल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बेटी है अनमोल योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :-

  • बेटी हैं अनमोल योजना के तहत अपना ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस अपने आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त करना होगा या फिर आप यहाँ पर दिये गए लिंक के माध्यम से भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न कर लेना है।
  • अंत में आपको अपने इस आवेदन पत्र को आंगनवाड़ी केंद्र जमा कर देना है इस प्रकार ऑफलाइन माध्यम से आपके इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

WhatsApp Icon