---Advertisement---

Har Ghar Har Grihini Portal Online Registration 2024 @epds.haryanafood.gov.in

---Advertisement---
Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

Har Ghar Har Grihini Portal Online Registration 2024 :- हाल ही में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी जी के द्वारा राज्य के गारीं BPL कार्ड धारकों को हरियाली तीज के पवन पर्व पर उपहार स्वरूप नई कल्याणकारी योजना को शुरू करने की घोषणा की है। जिसके माध्यम से योजना के तहत आने वाली 50 लाख से भी अधिक अंत्योदय परिवारों की ग्रहणियों को 500 रुपए में LPG गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे सभी लाभार्थी परिवारों को महंगे LPG गैस का सिलेंडर की कीमत से राहत मिलेगी।

इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 12 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने Har Ghar Har Grihini Portal को भी लांच किया है जिसके माध्यम से सभी इच्छुक लाभार्थी परिवार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आज के अपने इस लेख में हम आपको Har Ghar Har Grihini Yojana के तहत epds.haryanafood.gov.in Online Registration की पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बताएँगे इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

अब हरियाणा सरकार भी देगी सोलर पैनल लगवाने पर 1 लाख 10 हजार रुपए की सब्सिडी, ऐसे करें अपना आवेदन

Har Ghar Har Grihini Portal Online Registration 2024 @epds.haryanafood.gov.in

Har Ghar Har Grihini Portal Online Registration 2024 :-

दोस्तों अभी हाल ही में बीते 2 अगस्त को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने Har Ghar Har Grihini Portal को लांच किया है। जिसके माध्यम से हर घर गृहणी योजना के तहत राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन का यूज करके अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन केवल वही लाभार्थी कर सकते हैं जिनके पास प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत LPG गैस कनेक्शन के साथ-साथ BPL राशन कार्ड है।

इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर चुके नागरिकों को हर घर गृहणी योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष कुल 12 LPG गैस के सिलेंडर 500 रुपए में प्रदान किए जाएंगे। जिसमें गृहणियों को गैस सिलेंडर भरवाने पर 500 रुपए की जो भी अधिक राशि होगी वह सरकार द्वारा सब्सिडी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। जिससे गैस के सिलेंडर की लागत 500 रुपए हो जाएगी।

epds.haryanafood.gov.in Online Registration Highligts :-

आर्टिकल का नामHar Ghar Har Grihini Portal Registration 2024
योजना का नामHar Ghar Har Grihini Scheme (हर घर गृहणी योजना)
पोर्टल का नामHar Ghar Har Grihini Yojana Portal
संबंधित विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
शुरू की गईमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के द्वारा
राज्यहरियाणा
लाभार्थीराज्य के BPL card धारक परिवार
योजना का उद्देश्यगरीब परिवारों को महंगे गैस सिलेंडर की कीमत से राहत दिलाना
योजना के फायदे500 रुपए की लागत पर LPG गैस का सिलेंडर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/

हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पात्रता एवं लाभ

Haryana Har Ghar Har Grihini Yojana Online Registration Eligibility :-

हमारे हरियाणा राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी हर घर गृहणी योजना पोर्टल के माध्यम से योजना के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनको सरकार द्वारा निर्धारित की गई कुछ पत्रताओं को पूरा करना होगा जो निम्नलिखित हैं –

  • पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पहले से LPG गैस कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक के पास में बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 1,80,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास में आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए।

हर घर गृहणी योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • आधार कार्ड
  • गैस कनेक्शन पासबुक
  • फैमली आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर

epds.haryanafood.gov.in Online Registration 2024 कैसे करें ? :-

यदि आप हरियाणा epds.haryanafood.gov.in Portal के माध्यान से मुख्यमंत्री हर घर गृहणी योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • Haryana Har Ghar Har Grihini Yojana Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पोर्टल की वेबसाइट पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration Form का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
epds.haryanafood.gov.in Online Registration 2024 कैसे करें ?

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा यहाँ पर यदि आपकी फैमली आईडी बनी हुई है तो हाँ के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करें।
epds.haryanafood.gov.in Online Registration 2024 कैसे करें ?

  • इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज आएगा यहाँ पर आपसे फैमली आईडी या आपका आधार नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको एंटर करना होगा।
  • इसके बाद नीचे एक कैप्चा कोड देखने को मिलेगा इसे भी आपको एंटर करना है और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
epds.haryanafood.gov.in Online Registration 2024 कैसे करें ?

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जिसे आपको वेरिफ़ाई करना होगा।
  • OTP वेरिफ़ाई करने के बाद आपके सामने योजना के तहत आवेदन करना का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • जिसमें आपसे मांगी गई सभी जानकारी को सही से एंटर करना होगा और साथ ही में आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक बार जांच कर लेनी है की आपने सब कुछ सही से एंटर किया हुआ है और यदि सब कुछ सही है तो आपको अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • जिसके बाद आपके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक यूनिक रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
  • इस प्रकार आप भी epds.haryanafood.gov.in Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करके घर-हर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपए में LPG गैस सिलेंडर का लाभ ले सकते हैं।

epds.haryanafood.gov.in Online Registration Status 2024 कैसे चेक करें ? :-

  • यदि आपने epds.haryanafood.gov.in Online Registration किया हुआ है तो आपको अपना Online Registration Status Check करने के लिए आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • पोर्टल की वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको पंजीकरण स्थिति का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
epds.haryanafood.gov.in Online Registration Status 2024 कैसे चेक करें ?

  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण की प्रक्रिया की तरह ही आपसे पूछा जाएगा की आपकी फैमली आईडी है या नहीं।
  • इसके बाद पंजीकरण के तरह ही नया पेज आयेगा यहाँ पर आपको फैमली आईडी या आधार नंबर, कैप्चा कोड को एंटर करने के बाद OTP को send करके वेरिफ़ाई कर लेना है।
  • इसके बाद जैसे ही आप अपनी OTP को वेरफ़ाई कर लेते हैं वैसी ही आपके सामने आपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
WhatsApp Icon