Ladki Bahin Yojana Pending Kist :- महाराष्ट्र सरकार ने भी अन्य राज्य की सरकारों की तरह ही राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य की करोड़ों महिलाओं ने अपना ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया था। जिसमें वर्तमान में सरकार की रिपोर्ट के अनुसार अभी राज्य की 2.34 करोड़ से भी अधिक महिलाएं योजना का लाभ ले रही हैं। जिनको अभी कुछ ही दिन पहले 5 वीं किस्त और अभी 6वीं किस्त का पैसा ऑनलाइन DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान किया गया है।
परंतु अभी राज्य में कुछ कुछ महिलाएं ऐसी भी रह गई थीं जिनको अभी तक न तो 5वीं किस्त का पैसा मिला और न ही 6वीं किस्त का पैसा और कुछ को तो 5वीं किस्त का पैसा तो मिल गया परंतु 6वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। अभी जिन भी महिलाओं को उनकी 5वीं किस्त एवं 6वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है उनको जानकारी के लिए बता दें अभी आपका नाम पेंडिंग लिस्ट में है। यानि की आपको किस्त का पैसा तो प्रदान किया जाएगा लेकिन अभी उनमें कुछ समय लग सकता है। परंतु अभी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी राज्य सरकार ने पेंडिंग में आने वाली इन महिलाओं को जल्द से जल्द उनकी किस्त का पैसा प्रदान करने के दिशानिर्देश दे दिये हैं।
तो अगर आप भी पता करना चाहती हैं की कब तक योजना की 5वीं एवं 6वीं किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा तो इसके लिए आप आज के हमारे इस लेख में अंत तक अवश्य ही बनें।
Ladki Bahin Yojana Pending Kist :-
जैसा की आपको पता ही है अभी महाराष्ट्र राज्य में चुनावी माहौल चल रहा है जिसके कारण राज्य में आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के कारण अभी तक राज्य की करीब 10 लाख से अभी अधिक महिलाओं का 5वीं किस्त की पेंडिंग लिस्ट में रह गया है और अभी बहुत ही कम महिलाओं को योजना की 6वीं किस्त का पैसा प्राप्त हुआ है। तो अभी आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद आचार संहिता हटा दी जाएगी आपको योजना का पैसा उसके कुछ ही दिनों के बाद आपके बैंक खाते में प्रदान कर दिया जाएगा।
इसके साथ अभी आपको योजना की 5वीं एवं 6वीं किस्त का पैसा न मिलने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं जिनकी वजह से आपको योजना की 5वीं एवं 6वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। इन सभी कारणों को आगे हम आज के इस लेख में विस्तारपूर्वक कवर करेंगे और साथ ही में आपको एचएम इन सभी कारणों का समाधान भी बताएँगे जिससे आपको जल्द से जल्द योजना भी 5वीं एवं 6वीं एवं योजना के तहत आगे भी प्रदान की जाने वाली किस्तों का सही समय पर लाभ मिल सके।
Ladki Bahin Yojana Pending Kist Overview :-
आर्टिकल का नाम | Ladki Bahin Yojana Pending Kist |
योजना का नाम | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा |
संबंधित विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग, महाराष्ट्र |
लाभार्थी | राज्य की गरीब महिलाएँ |
योजना का उद्देश्य | महिलाओं को उनकी जरूरत पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 1500 रुपए प्रतिमाह (2100 रुपए प्रतिमाह चुनाव के बाद) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ |
अन्य कारण जिनकी वजह से नहीं मिला महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पेंडिंग किस्त का पैसा : –
महाराष्ट्र राज्य की जिन महिलाओं को अभी तक पेंडिंग किस्त का पैसा नहीं मिला है उनको पैसे न मिलने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखित है –
- महिलाओं के बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक न होना।
- महिला केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हो।
- आवेदक महिला का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया हो।
- आवेदक महिला से सभी आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत न किए हों।
- आवेदक महिला ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से अपना आवेदन किया हो।
- आवेदक महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता या सरकारी कर्मचारी हो।
अभी तक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा नहीं मिला तो करें ये काम :-
यदि अभी तक आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा नहीं मिला है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं –
- यदि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करवाएँ। (आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। )
- यदि आपके कई सारे बैंक खाते हैं तो आप उस बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाएँ जो आपने योजना में आवेदन के लिए दिया है।
- आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक करें और पुष्टि करें की आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हुआ है। (रिजेक्टेड फॉर्म चेक करने और आवेदन फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद पुनः फिर से आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें। )
- Appliaction status के माध्यम से पता करें की आपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड किया है और यदि कोई दस्तावेज़ छूट गया है तो उसे अपलोड करके अपने आवेदन फॉर्म को अप्रूव करवाएँ।
कब तक मिलेगा 5वीं एवं 6वीं किस्त का पैसा : –
अब तक जिन भी महिलाओं को 5वीं एवं 6वीं किस्त का पैसा उनका नाम पेंडिंग लिस्ट में होने के कारण नहीं मिला है तो उनको अभी कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि राज्य सरकार ने उनको भी किस्त का पैसा प्रदान किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। परंतु अभी चुनावी माहौल के कारण राज्य में आचार संहिता लागू है इसी कारण से अभी महिलाओं को पैसा नहीं प्रदान किया जा सकता है। इसीलिए आपको अभी चुनाव खत्म होने के बाद उसका रिजल्ट आने तक का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आपको योजना के तहत पेंडिंग किस्तों का पैसा प्रदान किया जाएगा।