Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 :- महाराष्ट्र सरकार ने अभी हाल ही में राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की है। जिसका लाभ राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। जिससे जब तक की उन्हें अपनी लिए कोई नौकरी का स्वरोजगार नहीं मिल जाता तब तक उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा किया जा सके। और साथ ही प्रशिक्षण मिलने से उन्हें नौकरी ढूँढने में आसानी होगी।
इसलिए अगर आप भी महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी हैं तो आप योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपको योजना के तहत किस प्रकार आवेदन करना है, आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होगी और आपको किन-किन कागजों की जरूरत होगी। इसे जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।
माझा लड़का भाऊ योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं लाभ
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 :-
आज के हमारे इस लेख में महाराष्ट्र के बेरोजगार युवाओं का हार्दिक स्वागत है क्योंकि आज के इस लेख में हम उनको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से उन्हें आसानी से रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही में जब तक रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी। आज के हमारे इस योजना का नाम Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana है जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे जी के दिशा निर्देश पर महाराष्ट्र सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा की गई है।
इस योजना के तहत 18 से 35 आयु वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को निशुल्क कार्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे उन्हें नौकरी आसानी से मिल सके। और साथ ही में लाभार्थी युवाओं को 6000 रुपए से लेकर 10000 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाएगी। जिसमें 6000 रुपए 12वीं पास लाभार्थियों को दिया जाएगा, 8000 रुपए डिप्लोमा धारकों को और 10000 रुपए प्रतिमाह स्नातक या स्नातकोत्तर कर चुके युवाओं को दिया जाएगा।
CMYKPY Yojana Overview :-
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा |
राज्य | महाराष्ट्र |
संबंधित विभाग | कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार नागरिक |
योजना का उद्देश्य | नागरिकों को कार्य प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना के फायदे | 1 वर्ष का प्रशिक्षण और 6000 से 10000 रुपए प्रतिमाह तक की आर्थिक सहायता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ |
CMYKPY Yojana के लाभ एवं विशेषताएं :-
- Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई है।
- योजना का लाभ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत सभी लाभार्थी युवाओं को 1 वर्ष का मुफ्त प्रशिक्षण और हर महीने 6000 रुपए से 10000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दी जाएगी।
- योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष लगभग 10 युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
- योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को अब अपने लिए नौकरी की तलाश करने आ अपना स्वरोजगार शुरू करने में भी आसानी होगी।
- योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली यह सहायता राशि DBT के माध्यम के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में बेजी जाएगी।
- योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारों की संख्या कम होगी जिससे नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो पाएगा।
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana Eligibility :-
राज्य के जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं उनको नीचे बताए गए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –
- आवेदक का महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का बेरोजगार होना चाहिए।
- आवेदक ने इससे पहले राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य बेरोजगार कार्य प्रशिक्षण योजना का लाभ ण लिया हो।
- आवेदन करने के समय पर आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक के पास में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म या आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 Online Apply कैसे करें ? :-
यदि आप महाराष्ट्र राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक हैं तो आप मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करेना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वैबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना (CMYKPY) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आके सामने एक ईवेदन फॉर्म खुलकर आएगा यहाँ पर आपको मांगी गई सभी जानकारी एंटर करनी होगी।
- अपनी सभी जानकारी एंटर करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड एंटर करना है और फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना (CMYKPY) के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
विशेष अनुरोध :- पाठकगण कृपया ध्यान दें किसी भी योजना के तहत अपना आवेदन करने से पहले योजना की पुष्टि एक बार योजना के संबंधित विभाग के कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अवश्य ही कर लें। उसके बाद ही योजना के तहत अपना आवेदन करें।
इन्हें भी पढ़ें :-