TAFCOP Portal से पता करें आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं

Whatsapp Channel WhatsApp Channel Whatsapp Channel Join Now
Telegram Channel Telegram Channel Telegram Channel Join Now

TAFCOP Portal :- दोस्तों कभी-कभी होता क्या है की आपको पता ही नहीं होता है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं। आप बस यही सोचते हैं की आपके आधार कार्ड से केवल आपकी ही सिम चालू है और आपके आपके साथ में स्कैम हो जाता है। या सिम से गलत काम कोई और करता है और पुलिस आपके घर पर आती है या फिर आपके ऊपर कोई कारवाही कर दी जाती है।

ऐसे में आपको इन सभी चीजों से बचने के लिए यह पता होना बेहद ही जरूरी हो जाता है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं। यदि आपके आधार कार्ड से कोई फर्जी सिम चालू है तो उसे कैसे बंद करना है। आज के हमारे इस लेख का उद्देश्य यही है की अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी प्रदान की जा सके जिससे वह अपने आधार कार्ड से चल रही फर्जी सिम को बंद कर सकें और फर्जी सिम कार्ड के स्कैम से बच सकें।

जानें क्या है संचार साथी पोर्टल और कैसे ढूंढें अपना चोरी या खोया हुआ मोबाइल

TAFCOP Portal क्या है ? :-

दोस्तों TAFCOP Portal की शुरुआत भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा ऑनलाइन सिम कार्ड से फर्जीवाड़े को कम करने के लिए की गई थी। क्योंकि आज के टाइम पर बहुत सी जगह जब आप अपना आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन करते हैं या फिर जब अपनी नई सिम निकलवाते हैं या फिर सिम की किसी अन्य ऑपरेटर में पोर्ट करवाते हैं। तब वह आपको बताए बिना ही कई सारी सिम को निकाल देते हैं जिनका उपयोग वह गलत कामों के लिए करते हैं। जिससे एक आम नागरिक बिना किसी गलती के ही इस धोखाधड़ी में फस जाता है सारा इल्जाम उसके ऊपर आ जाता है।

इस समस्या को कम करने के लिए ही Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection Portal की शुरुआत की गई है । इसके माध्यम से अब कोई भी नागरिक बिना कहीं जाये घर बैठे ही आपने आधार कार्ड से चल रही सिम के बारे में पता कर सकता और फर्जी सिम को बंद भी कर सकता है।

TAFCOP पोर्टल 2024 की जानकारी :-

लेख का नामTAFCOP Portal से पता करें आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू हैं
पोर्टल का नामTelecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection Portal (TAF-COP)
शुरू किया गयासंचार मंत्रालय
संबन्धित विभागदूरसंचार विभाग (DoT)
पोर्टल शुरू करने का उद्देश्यधोखाधड़ी और फर्जी सिम कनेक्शनों की संख्या को कम करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.sancharsaathi.gov.in/

TAFCOP Portal 2024 से किनती सिम चालू हैं कैसे पता करें ? :-

यदि आप भी आपने आधार कार्ड से जुड़ी हुई सभी सिम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • TAFCOP पोर्टल पर आपके आधार कार्ड से किनती सिम लिंक है यह जानने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का होम पेज खुलकर आएगा।
TAFCOP Portal 2024 में किनती सिम चालू हैं कैसे पता करें ?

  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर एंटर करना है और फिर कैप्चा कोड को एंटर करके Validate Captcha के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपने अभी जो यहाँ पर मोबाइल नंबर दर्ज किया है उस पर एक OTP आएगी जिसे आपको एंटर करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
TAFCOP Portal 2024 में किनती सिम चालू हैं कैसे पता करें ?
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां पर आपके सामने आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी जहां से आप अपने नंबर को देख सकते हैं।
  • और फर्जी नंबर को Report करके बंद भी करवा सकते हैं।
WhatsApp Icon