Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2024 :- आज हमारे देश के सभी कोनों में बेरोजगारी की समस्या है ऐसा नहीं है की उनके पास कोई ज्ञान नहीं है इसलिए उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल रही है या वह अपना स्वरोजगार नहीं शुरू कर पा रहे हैं। बस दिक्कत इस बात की है हम सभी लोन के पास में अपना खुद का स्वरोजगार शुरू करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है और कोई बैंक हमें आसानी से लोन नहीं देता है उसके बदले वह कोई न कोई सिक्योरिटी या कॉलेटरल रखने को कहता है। इसी की वजह से बहुत सारे लोगों को लोन नहीं मिलता जिसके चलते वह अपना स्वरोजगार नहीं शुरू कर पाते हैं।
ऐसे में अभी हमारे झारखंड राज्य की सरकार आगे निकालकर आ चुकी है और झारखंड की सरकार ने इन सभी युवाओं को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की घोषणा की साथ ही में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के नाम से एक नई योजना की शुरुआत भी की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और राज्य के छोटे एवं लघु उद्यमियों को बिना किसी गारंटी के कम से कम ब्याज दर पर व्यावसायिक ऋण उपलब्ध कराना है।
इससे राज्य सरकार को दो फायदे होंगे राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा, छोटे एवं लघु उद्योग स्थापित होंगे जिससे राज्य में नए रोजगार के अवसर विकसित होंगे और साथ ही में राज्य के नागरिकों व्यावसायिक ऋण प्राप्त करने के लिए बार-बार बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इसलिए अगर आप भी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अपना रोजगार शुरू करने के लिए बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप आज के हमारे इस लेख में अंत तक अवश्य ही बनें रहें क्योंकि हमने आपको आज के अपने इस लेख में योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की है।
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2024 :-
अभी हाल ही में हमारे झारखंड सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना शुरू की गई है जिसका नाम मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर बेरोजगारी की समस्या को कम करना है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 25 लाख रुपए तक तक लोन 40% की सब्सिडी के साथ में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिससे की लाभार्थी अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सके।
अगर आप भी एक बेरोजगार नागरिक हैं तो आपके लिए अपना रोजगार शुरू करने का यह एक बेहतर मौका हो सकता है। जिसका लाभ आप मात्र कुछ ही स्टेप्स में अपना आवेदन करके उठा सकते हैं।
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2024 Overview :-
योजना का नाम | Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana (CMEGP) 2024 |
शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के युवा नागरिक |
योजना का उद्देश्य | राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
योजना के फायदे | कम से कम ब्याज दर पर आसानी से लोन मिलना |
लोन राशि | 25 लाख रुपए |
लोन पर मिलने वाली सब्सिडी | 40% |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmegp.jharkhand.gov.in/ |
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Online Registration Eligibility :-
- योजना के तहत केवल झारखंड राज्य के स्थायी निवासियों को ही ऋण प्रदान किया जाएगा।
- योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
Required Documents for Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana :-
- आधार कार्ड
- आवेदक का फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- जाति प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आय प्रमाण पत्र & ऑनलाइन निर्गत
- आवेदक पैन कार्ड की प्रति
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति
- योजना प्रस्ताव की प्रति& वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- रु 10 लाख और उससे अधिक के व्यवसाय ऋण के लिए Due Diligence Report
- यदि आपके पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की प्रति है तो
- स्व-घोषणा पत्र &दिए गए प्रारूप में स्टाम्प पेपर पर
- गारंटर प्रमाणपत्र की हस्ताक्षरित प्रति & वाहन ऋण को छोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक के ऋण पर
- गारंटर के आधार और पैन कार्ड की प्रति
- गारंटर की वेतन पर्ची या आईटी रिटर्न की प्रमाणित प्रति
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Online Apply कैसे करें ? :-
यदि आप भी झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही CMEGP Yojana Online Apply करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने CMEGP Portal का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको मेन मेनू में दिये गए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा।
- यहाँ पर आपको मांगी की सभी जानकारी को सही से एंटर करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपका यहाँ पर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा और आपको आपका Login Password मिल जाएगा।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको फिर से एक बार पोर्टल के होम पेज पर आ जाना है जहां पर आपको फिर से Apply Online और उसके बाद नए पेज पर Beneficiaries Login / Print Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना Registered Mobile number एंटर करना है और फिर Password में अपने आधार नंबर की लास्ट 8 अंकों को एंटर करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे जिसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- इस एप्लिकेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- आवेदन फॉर्म को सही भरने एवं सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसकी एक Final Printout निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
- जिसके बाद आपका मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें :-
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Application Form को डाउनलोड करना होगा जो आपको नीचे इसी लेख में मिल जाएगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ध्यानपूर्वक सही से भर लेना है और साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को भी अटैच कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से योजना के तहत ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana (CMEGP) Offline Application Form PDF :-
Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana Online Application Status Check कैसे करें ? :-
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तात किए गए अपने आवेदन की स्थिति को पता करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मेन मेनू में दिये गए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Beneficiaries Login करने का ऑप्शन मिलेगा।
- यहाँ पर इस ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर नए पेज पर रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड (आधार कार्ड के लास्ट 8 अंक) की मदद से पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- जैसे ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे तो वहाँ पर आपको पोर्टल के डैशबोर्ड पर आपके एप्लिकेशन का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।